जिस SP ऑफिस के सामने लगाया करते थे सब्जी का ठेला, अब वहीं हैं DSP, बताया कैसे बनें IPS

07 Jan 2025

अगर आपके मन में सच्ची लगन है तो अपनी किस्मत बदलने के लिए जी जान लगाकर मेहनत करते हैं.

अगर आप आप यूपीएससी की तैयारी या सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो महाराष्ट्र के IPS Nitin Bagate की कहानी आपको जरूर जाननी चाहिए.

आपको जानकर हैरानी होगी कि आज नितिन महाराष्ट्र में जिस एसपी ऑफिस में डीएसपी के पद पर तैनात हैं, वे कभी उसी के सामने सब्जी बेचा करते थे.

लल्लनटॉप को दिए हुए इंटरव्यू में नितिन ने बताया कि उन्होंने साल 2016 के यूपीएससी एग्जाम में सफलता हासिल की थी, इससे पहले भी वह तीन बार यूपीएससी का इंटरव्यू दे चुके थे लेकिन क्लियर नहीं कर पाए थे.

जब उनसे पूछा कि IPS कैसे बनें तो नितिन ने कहा कि, यूपीएससी क्रैक करने के लिए आपको बेसिक पढ़ाई तो करनी ही होगी, जो सबको करना जरूरी है.

इसके अलावा आप अखबार पढ़ें और करेंट अफेयर्स पर फोकस करें. IPS ने बताया कि वह सिर्फ एक ही अखबार पढ़ा करते हैं.

उन्होंने आगे कहा, 'आप अपने समाज को कितना समझते हो या अपने आस-पास की चीजों पर कितना ध्यान देते हो, यह भी काफी मैटर करता है. इतना आपने जान लिया तो यह काफी रहता है.

Pictures Credit: Instagram