कितनी पढ़ी-लिखी हैं सुरीली मैथ‍िली? टैलेंट ने बनाया करोड़पत‍ि, मिला ये सम्मान

08 March 2024

मैथिली ठाकुर का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है. अपने दो छोटे भाइयों के साथ बिहार की मैथिली सोशल मीडिया पर भजन और लोकगीत गाती दिखती रही हैं. 

Credit: instagram @maithilithakur

कम उम्र में ही संगीत और लोककला के प्रति उनके समर्पण ने सोशल मीडिया यूजर्स को प्रभावित किया और इसके जरिए ही थोड़ा ही सही, वे अपनी पारंपरिक जड़ों की ओर लौटने लगे. 

Credit: instagram @maithilithakur

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारत मंडपम में कई कंटेट क्रिएटर्स को पहला नेशनल कंटेंट क्रिएटर अवॉर्ड दिया.

Credit: instagram @maithilithakur

23 वर्षीय मैथिली ठाकुर को कल्चरल एंबेसडर ऑफ दि ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. आइये जानते हैं उनके बारे में.

Credit: instagram @maithilithakur

मैथिली ठाकुर का जन्म 25 जुलाई 2000 में बिहार के मधुबनी जिले के छोटे से गांव बेनीपट्टी में हुआ था. उनका बचपन से ही संगीत में इंट्रस्ट था. उन्होंने चार साल की उम्र से सुरों का सफर शुरू कर दिया था.

मैथिली का जन्म

Credit: instagram @maithilithakur

मैथिली के पिता संगीत के टीचर हैं, जबकि उनकी मां भारती रमेश ठाकुर हाउसवाइफ हैं. मैथिली के दोनों भाई ऋषभ ठाकुर और अयाची ठाकुर भी संगीत के अच्छे जानकार हैं.

परिवार

Credit: instagram @maithilithakur

मैथिली की शुरुआती शिक्षा गांव में हुई थी लेकिन कुछ समय बाद उनका परिवार दिल्ली आ गया. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की.

स्कूलिंग

Credit: instagram @maithilithakur

मैथिली ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज से बैचलर की डिग्री हासिल की है.

ग्रेजुएशन

Credit: instagram @maithilithakur

उन्होंने साल 2018 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था, जिस पर करीब 4 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. 

करोड़ों की संपत्ति

Credit: instagram @maithilithakur

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मैथिली की संपत्ति करोड़ों में हो चुकी है. वे यूट्यूब से करीब 50 लाख रुपये कमाती हैं. इसके अलावा कई ब्रैंड इंडोर्समेंट भी करती हैं.

Credit: instagram @maithilithakur