3 Mar 2025
इन दिनों वीकेंड पर काम करने या ज्यादा घंटे काम करने को लेकर काफी बहस हो रही है.
दिल्ली के एक वीडियो एडिटर ने हाल ही में Reddit पर बॉस से हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया. कर्मचारी ने बताया कि वह हर रोज 7:30 बजे अपनी शिफ्ट खत्म कर चला जाता है.
एक दिन वे वीडियो एडिट कर घर चला गया लेकिन एक घंटे बाद 8:30 में उसके बॉस ने उसे कॉल कर बताया कि उसके एडिट किए गए वीडियो में कुछ बदलाव करने होंगे.
इसके बाद बॉस ने एंप्लॉयी को वीडियो में बदलाव करने के लिए संडे को आने को कहा, लेकिन एंप्लॉयी ने अपने बॉस को साफ तौर पर मना किया और कहा कि वह वीकेंड पर काम नहीं कर सकता.
इसके बाद बॉस ने उसे सोमवार को ऑफिस आने को कहा, इसपर एंप्लॉयी ने कहा कि अगर उसे वीकेंड पर काम करना होगा तो इससे पहले उसे नौकरी से निकाल दिया जाए.
एंप्लॉय ने अपने और बॉस का बातचीत का स्क्रीनशॉट Reddit पर शेयर किया है, इसके बाद ये पोस्ट वायरल हो गयी है.
एक यूजर ने लिखा, "बेशक आप वीकेंड पर काम कैसे नहीं कर सकते? आप एक रोबोट हैं जिसे 24*7 काम करना पड़ता है."
एक अन्य यूजर ने लिखा- स्टार्टअप कंपनियों के सीईओ आमतौर पर इस तरह का व्यवहार करते हैं. काश मैं उन्हें और उनकी टीम को अनप्रोफेशनल और असभ्य व्यवहार करने के लिए बेनकाब कर पाता.