27 Dec 2024
92 साल की उम्र में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन हो गया.
उन्होंने दो कार्यकाल (2004-2014) तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप में सेवा की और देश के विकास में अहम भूमिका निभाई.
डॉ. मनमोहन सिंह का परिवार विभाजन के बाद भारत के पंजाब के अमृतसर में चला आया था. मनमोहन सिंह ने साल 1958 में गुरशरण कौर से शादी की थी.
Picture Credit: Strictly Personal: Manmohan & Gursharan Book Facebook
जानकारी के मुताबिक, गुरशरण इतिहास की प्रोफेसर और एक लेखिका हैं.
Picture Credit: Strictly Personal: Manmohan & Gursharan Book Facebook
उनकी तीन बेटिंयां हैं जिनके नाम- अमृत सिंह, दमन सिंह और उपिंदर सिंह हैं. मनमोहन सिंह की बड़ी बेटी उपविंदर सिंह एक जानी मानी इतिहासकार हैं.
Picture Credit: Strictly Personal: Manmohan & Gursharan Book Facebook
उपविंदर सिंह दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज की पूर्व छात्रा हैं और उन्होंने कनाडा के मैकगिल विश्वविद्यालय से पीएचडी की है.
उनके पास दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास में मास्टर ऑफ आर्ट्स और इतिहास में एम.फिल. की डिग्री है.
विकिपीडिया पर मिली जानकारी के अनुसार, बड़ी बेटी उपविंदर ने कनाडा के मॉन्ट्रियल के मैकगिल विश्वविद्यालय से पीएचडी की हुई है.
Picture Credit: Strictly Personal: Manmohan & Gursharan Book Facebook
उन्होंने "किंग्स, ब्राह्मण और मंदिर इन उड़ीसा: एन एपिग्राफिक स्टडी (300-1147 सीई)" शीर्षक पर शोध किया है और वर्तमान में अशोक विश्वविद्यालय में इतिहास विभाग में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं.
Picture Credit: Strictly Personal: Manmohan & Gursharan Book Facebook
मनमोहन सिंह की बड़ी बेटी की शादी दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर विजय तन्खा से हुई है और उनके दो बेटे हैं.
मनमोहन सिंह की दूसरी बेटी का नाम दमन सिंह हैं और वह एक लेखिका हैं.
Picture Credit: Strictly Personal: Manmohan & Gursharan Book Facebook
दमन सिंह ने सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली और इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट, आनंद, गुजरात से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है.
Picture Credit: Strictly Personal: Manmohan & Gursharan Book Facebook
उनकी शादी (1983 बैच के आईपीएस अधिकारी) अशोक पटनायक से हुई है जो भारत के राष्ट्रीय खुफिया ग्रिड (एनएटीजीआरआईडी) के सीईओ हैं.
Picture Credit: Strictly Personal: Manmohan & Gursharan Book Facebook
दमन सिंह अपनी दो मशहूर किताब वह 'द लास्ट फ्रंटियर: पीपल' और 'फॉरेस्ट इन मिजोरम' और उपन्यास 'नाइन बाय नाइन' और 'द स्टडी पर्सनल' के लिए पहचानी जाती हैं.
Picture Credit: Strictly Personal: Manmohan & Gursharan Book Facebook
मनमोहन सिंह की तीसरी बेटी अमृत सिंह, अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन (ACLU) में एक स्टाफ वकील हैं.