05 Jan 2025
मेडिकल की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. जिन्होंने 2024 में NEET-PG में 15 पर्सेंटाइल स्कोर प्राप्त किया था अब वे भी पोस्टग्रेजुएशन मेडिकल सीट हासिल कर सकते हैं.
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने एक आधिकारिक नोटिस में NEET PG काउंसलिंग 2024 के लिए कट-ऑफ पर्सेंटाइल को घटाने का फैसला लिया है.
MCC के नोटिस के अनुसार, "MoHFW द्वारा NMC की सलाह के बाद यह फैसला लिया गया है कि NEET PG काउंसलिंग 2024 के लिए पर्सेंटाइल को कम किया गया है."
नोटिस के अनुसार, नीट पीजी 2024 में 15 पर्सेंटाइल या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 'जनरल/ईडब्ल्यूएस श्रेणी' के उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं.
वहीं SC/ST/OBC/PwD श्रेणी' के उम्मीदवारों के लिए नीट पीजी काउंसलिंग कट-ऑफ 10 पर्सेंटाइल कर दी गई है.
MCC द्वारा NEET PG 2024 की राउंड 3 सीट अलॉटमेंट का परिणाम 4 जनवरी 2025 को जारी किया गया. राउंड 3 के लिए पंजीकरण कराने वाले उम्मीदवार MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.