26 Feb 2025
कहावत है कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती. राजस्थान (चित्तौड़गढ़) के रहने वाले 81 साल के सतपाल अरोड़ा इस कहावत की जीती-जागती मिसाल हैं.
81 साल के सतपाल अरोड़ा चित्तौड़गड़ के एक कॉलेज में कानून (LLB) की पढ़ाई कर रहे हैं. नई जनरेशन के स्टूडेंट की तरह इनमें भी सीखने की ललक दिखी.
बुजुर्ग स्टूडेंट के इस जुनून ने काफी लोगों को मोटिवेट करने का काम किया है. वे 81 साल की उम्र में भी रोजाना लॉ कॉलेज जाकर पढ़ाई करते हैं.
सतपाल सिंह ने लॉ की पढ़ाई करने से पहले M.A. पास थे. लॉ करने के लिए उन्होंने अपने एक जानकार MLV कॉलेज के लेक्चरर से राय ली, जिन्होंने मार्गदर्शन किया.
81 वर्षीय लॉ स्टूडेंट सतपाल अरोड़ा का कहना है कि पढ़ाई करने की कोई उम्र नहीं होती है. किसी भी उम्र में पढ़ाई कर डिग्री हासिल कर सकते हैं.
पढ़ाई में उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती है. उन्होंने करीब 40 साल बाद फिर से कॉलेज की चौखट देखी है. उन्होंने कहा कि एक उम्र के बाद भी जिंदा रहने के लिए कुछ ना कुछ करते रहना चाहिए.
सतपाल ने बताया कि फिलहाल उनका पूरा फोकस एलएलबी करने पर है, लेकिन वे आगे PhD भी करना चाहते हैं. सतपाल के दो बेटे हैं और दोनों इंजीनियरिंग पार्ट्स की बिक्री से जुड़े हैं.