क्या करती हैं महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती? अब लड़ रहीं चुनाव

12 Sep 2024

जम्मू कश्मीर में लंबे समय बाद चुनाव हो रहे हैं. चुनाव के दौरान महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती चर्चा में हैं.

Credit: Instagram/iltijamufti_official

इल्तिजा मुफ्ती अक्सर कश्मीर से जुड़े मुद्दों पर बात करती नजर आती हैं और सोशल मीडिया पर भी उनकी बात होती हैं.

Credit: Instagram

आजतक एक खास कार्यक्रम 'पंचायत आजतक' में भी उन्होंने कई मुद्दों पर बात की. ऐसे में जानते हैं कि इल्तिजा कितनी पढ़ी लिखी हैं और प्रोफेशनल लाइफ वो क्या करती हैं...

Credit: Instagram

अगर उनकी एजुकेशन की बात करें तो इल्तिजा ने यूके की Warwick यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन में मास्टर्स की है.

Credit: Instagram

इसके अलावा उन्होंने श्री वेंकटेश्वर कॉलेज से ग्रेजुएशन की है. वे अभी यूएई में भी पढ़ाई कर रही हैं.

Credit: Instagram

बता दें कि यूएई में पढ़ाई के लिए ही उन्हें सिर्फ दो साल का पासपोर्ट दिया गया था.

Credit: Instagram

अगर प्रोफेशन की बात करें तो उन्होंने चुनावी हलफनामे में खुद को ऑथर, राइटर और कंसल्टेंट बताया है. 

Credit: Instagram