सरकारी स्कूल से पढ़े, दो कमरों का घर... आज चारों भाई-बहन IAS-IPS

1 Nov 2023

क्या आपने कभी सोचा है एक ऐसा परिवार, जिसमें रहने वाले चारों भाई-बहन IAS-IPS हों. लेकिन उत्तरप्रदेश की इस मिश्रा फैमिली की कहानी ऐसी ही है. 

यूपी का IAS-IPS का परिवार

यूपी के प्रतापगढ़ में रहने वाला मिश्रा परिवार, जहां चारों भाई-बहन IAS-IPS हैं. इस फैमिली के मुखिया अनिल मिश्रा अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ दो कमरे के मकान में रहते थे. उनकी इच्छा थी कि चारों बच्चे बड़े होकर अफसर बनें.

उन्होंने कभी भी अपने बच्चों की पढ़ाई में कोई कमी नहीं होने दी. इस परिवार के बड़े बेटे योगेश ने सबसे पहले सिविल सर्विसेज की तैयारी करने का सोचा, जिसके बाद बाकी भाई-बहनों ने भी इस एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी. 

योगेश ने साल 2013 में यूपीएससी सीएसई का एग्जाम क्लीयर किया और वो परिवार के पहले IAS ऑफिसर बन गए, जिसको देखकर उनके भाई-बहन भी प्रेरित हुए और तैयारी में जुट गए.

योगेश के बाद उनकी दूसरे नंबर की बहन माधवी ने 62वीं रैंक के साथ साल 2014 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी. इसके बाद लोकेश ने 44वीं रैंक के साथ साल 2015 में यूपीएससी का एग्जाम क्लीयर किया और इस तरह वो परिवार के तीसरे अफसर बन गए.

मिश्रा परिवार की चौथी सदस्य क्षमा हैं, जिन्होनें साल 2016 में यूपीएससी की परीक्षा पास की और उनका चयन बतौर IPS ऑफिसर हुआ था.  

एक इंटरव्यू में बड़े बेटे योगेश ने बताया था कि "हम सबकी सफलता में माता-पिता का बहुत बड़ा योगदान है. हम सभी सरकारी स्कूल से पढ़े हैं. दो कमरे के मकान में रहते थे, पर तमाम मुश्किलों के बाद भी हमने हार नहीं मानी और आज ये मुकाम हासिल किया."