डेनमार्क की विक्टोरिया बनीं Miss Universe 2024, जानें कहां तक की है पढ़ाई

17 Nov 2024

(Photo Credit: Insta@victoriaakjaer)

Miss Universe 2024 के विनर की घोषणा कर दी गई है. डेनमार्क की 21 साल की विक्टोरिया केजर थेलविग (Victoria Kjaer Theilvig) ने 126 देशों की हसीनाओं को हराकर यह टाइटल जीता है.

(Photo Credit: Insta@victoriaakjaer)

डेनमार्क की विक्टोरिया केजर थेलविग की जीत डेनमार्क के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है, क्योंकि यह पहली बार है जब इस देश ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया है.

(Photo Credit: Insta@victoriaakjaer)

उन्होंने न केवल अपनी नेचुलर ब्यूटी से दर्शकों को मोहित किया, बल्कि उन्होंने महिलाओं के अधिकारों और शिक्षा के लिए अपनी वकालत भी दिखाई.

(Photo Credit: Insta@victoriaakjaer)

विक्टोरिया एक डेनिश एंटरप्रन्योर और प्रोफेसशनल डांसर हैं. उनका जन्म डेनमार्क के कैपिटल रीजन के सोबोर्ग, ग्रिब्सकोव में 2004 में हुआ था.

(Photo Credit: Insta@victoriaakjaer)

कोपेनहेगन (डेनमार्क की राजधानी) के शांत उपनगर में पली-बढ़ी विक्टोरिया ने बिजनेस और मार्केटिंग बैचलर डिग्री हासिल की है. इसके अलावा उन्होंने लॉ कोर्स भी किया है और वकील भी हैं.

(Photo Credit: Insta@victoriaakjaer)

प्रोफेशनल डांसर और एंटरप्रेन्योर विक्टोरिया अब वकील बनना चाहती हैं. इसके अलावा वे रेगुलर मेंटल हेल्थ और एनिमल प्रॉटेक्शन की वकालत करती हैं.

(Photo Credit: Insta@victoriaakjaer)

विक्योरिया ने ब्यूटी पैजेंट की जर्नी मिस डेनमार्क से शुरू हुई, जो देश की सबसे प्रतिष्ठित नेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट है.

(Photo Credit: Insta@victoriaakjaer)

साल 2022 में उन्हें इंटरनेशनल पहचान तब मिली जब उन्होंने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल के टॉप 20 में जगह बनाई.

(Photo Credit: Insta@victoriaakjaer)

सितंबर 2024 में, विक्टोरिया को मिस यूनिवर्स डेनमार्क 2024 का ताज पहनाया गया था.

(Photo Credit: Insta@victoriaakjaer)