Aajtak.in
मॉनसून तय समय से लेट हो चुका है. सामान्य तौर पर मॉनसून 1 जून को केरल के तट से टकराता है लेकिन इस बार इसमें देरी देखी जा रही है.
सवाल उठता है कि मॉनसून के देर से दस्तक देने पर क्या इसका असर पूरे देश के मौसम पर पड़ेगा? क्या मॉनसून के देर से पहुंचने पर कम बारिश होगी?
इस पर एक सीनियर साइंटिस्ट का कहना है कि मॉनसून के समय पर पहुंचने और रेनफॉल का कोई डायरेक्ट रिलेशन नहीं है.
यानी मॉनसून में देरी होने से बारिश कम होगी या पहले आने से मॉनसून अच्छा मानकर बारिश अधिक होगी वैज्ञानिक तौर पर यह अंदाजा लगाना ठीक नहीं है.
सीनियर साइंटिस्ट के मुताबिक, पूरे सीजन के रेनफॉल और मॉनसून के पहुंचने की तारीख (ऑनसेट) के संबंध में कोई रिलेशन नहीं है.
वैज्ञानिकों का दावा है कि पूरे मॉनसून सीजन के दौरान होने वाली बारिश को मॉनसून ऑनसेट नहीं प्रभावित कर सकता. बता दें कि करीब 122 दिन का मॉनसून सीजन होता है.