मॉनसून की देर से हुई एंट्री तो कम होगी बारिश? जानिए

Aajtak.in

6 June 2023

मॉनसून तय समय से लेट हो चुका है. सामान्य तौर पर मॉनसून 1 जून को केरल के तट से टकराता है लेकिन इस बार इसमें देरी देखी जा रही है.

Monsoon Delayed 

सवाल उठता है कि मॉनसून के देर से दस्तक देने पर क्या इसका असर पूरे देश के मौसम पर पड़ेगा? क्या मॉनसून के देर से पहुंचने पर कम बारिश होगी?

Late Monsoon

इस पर एक सीनियर साइंटिस्ट का कहना है कि मॉनसून के समय पर पहुंचने और रेनफॉल का कोई डायरेक्ट रिलेशन नहीं है. 

late monsoon mean less rainfall?

यानी मॉनसून में देरी होने से बारिश कम होगी या पहले आने से मॉनसून अच्छा मानकर बारिश अधिक होगी वैज्ञानिक तौर पर यह अंदाजा लगाना ठीक नहीं है.

late monsoon mean less rainfall?

सीनियर साइंटिस्ट के मुताबिक, पूरे सीजन के रेनफॉल और मॉनसून के पहुंचने की तारीख (ऑनसेट) के संबंध में कोई रिलेशन नहीं है.

late monsoon mean less rainfall?

वैज्ञानिकों का दावा है कि पूरे मॉनसून सीजन के दौरान होने वाली बारिश को मॉनसून ऑनसेट नहीं प्रभावित कर सकता. बता दें कि करीब 122 दिन का मॉनसून सीजन होता है.

late monsoon mean less rainfall?