Byline: aajtak.in
मॉनसून की बारिश जहां गर्मी से राहत लेकर आती है, वहीं, बारिश के मौसम में चमकने वाली बिजली कई बार जानलेवा साबित होती है.
उत्तर प्रदेश में पिछले चार दिनों में 20 से ज्यादा लोगों की मौत आकाशीय बिजली के कारण हो गई. आइए जानते हैं कि कैसे खुद को कड़कती बिजली से सेफ रखें.
अगर आपको आसमानी बिजली से बचना है तो कभी भी खेतों, पेड़ों, तालाब आदि के पास न जाएं. क्योंकि इनके आसपास आपको चपेट में आने की आशंका ज्यादा होती है.
अगर आप घर के अंदर हैं और बाहर बिजली कड़क रही है तो आप बिजली से संचालित उपकरणों से दूर रहे हैं.
तार वाले टेलिफोन का उपयोग न करें. खिड़कियां व दरवाजे बंद कर दें. अपने घर की छत पर न जाएं. कोई भी ऐसी वस्तु के आसपास न रहें जो बिजली का सुचालक हो.
अगर आप घर से बाहर हैं तो कभी भी बिजली कड़कते समय पेड़ों के नीचें न खड़े हों. बेहतर होगा किसी कम ऊंचाई वाली इमारत में पनाह लें.
बाहर मौजूद धातु से बनी किसी वस्तु के आसपास न खड़े हों. बाइक, बिजली या टेलिफोन के खंभों, तार या मशीन के आसपास न रहें.
जब भी आप ऐसे मौसम में बाहर या घर के अंदर हों और आपके सिर के बाल खड़े हो जाएं, त्वचा में झुनझुनी हो तो समझ जाइए कि आप बिजली की चपेट में आ सकते हैं.
इसलिए तत्काल झुककर दोनों हाथों से अपने कान बंद कर ले. अपने पंजों के बल बैठ जाएं. घुटने के ऊपर कुहनी होनी चाहिए.
ये बात ध्यान रखिए कि आपके शरीर का जितना कम हिस्सा जमीन के संपर्क में रहेगा, आपके बचने के चांस उतने ही ज्यादा रहेंगे.