08 Jan 2025
अगर आप एक अच्छी नौकरी हासिल करने के लिए कोई कोर्स करने का विचार कर रहे हैं, तो डेटा एनालिस्ट के बारे में जानना आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेटा एनालिस्ट, मशीन लर्निंग एक्सपर्ट और डेटा साइंटिस्ट की डिमांड काफी बढ़ गई है और इन पेशों में आकर्षक सैलरी भी मिल रही है.
अगर आप जल्द से जल्द अपनी अच्छी जॉब लगाना चाहते हैं तो आप एक डेटा एनालिस्ट बन सकते हैं. आइए जानते हैं ये करता क्या है और इसमें क्या पढ़ना होता है.
एक कंपनी के पास काफी सारा डेटा होता है. डेटा एनालिस्ट का काम उस डेटा को रिफाइन करना और फिर जरूरी डेटा से रिपोर्ट बनाना होता है.
सेल्स टीम या मार्केटिंग टीम डेटा एनालिस्ट की रिपोर्ट के अनुसार ही बिजनेस के फैसले लेती है. हर कंपनी या बिजनेस में एक डेटा एनालिस्ट की जरूरत होती है.
इसके लिए कैंडिडेट को Python, Power BI, Tableu, Excel और My Sql जेसे सॉफ्टवेयर की समझ होनी चाहिए. यह सभी
यह सभी डेटा को समझने और उसमें बदलाव करने में और ग्राफिक्स के जरिए रिपोर्ट बनाने में मदद करते हैं.
इन सभी सॉफ्टवेयर की जानकारी आप 6 या 7 महीने में ले सकते हैं. इस ट्रेंडिंग कोर्स के लिए कई कोचिंग उपलब्ध हैं.
Pictures Credit: Pixabay