CUET में 350 से ज्यादा विश्वविद्यालयों की एंट्री

By: Aajtak Education

24 मार्च 2023

देश भर की यूनिवर्सिटीज में एडमिशन का रास्‍ता आसान करने के लिए अब कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्‍ट (CUET) आयोजित किया जा रहा है.

परीक्षा CBT मोड में अंग्रेजी और हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ समेत 13 अन्य भारतीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी.

देशभर के विश्वविद्यालय पहले के मुकाबले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के आयोजन में विश्वास दिखा रहे हैं. पिछले साल के मुकाबले इस साल 350 से ज्यादा विश्वविद्यालयों ने सीयूईटी को स्वीकार किया है.

पिछले साल अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए केवल 90 विश्वविद्यालयों ने CUET UG को स्वीकार किया था.

इस बार BHU, AMU, जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय समेत करीब 219 विश्वविद्यालयों में सीयूईटी के जरिए एडमिशन होंगे.

सीयूईटी यूजी को स्वीकार करने वाले विश्वविद्यालयों में 44 केंद्रीय विश्वविद्यालय शामिल हैं.

वहीं इस बार कुल 142 विश्वविद्यालयों में CUET PG एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से एडमिशन होंगे. इनमें 38 केंद्रीय विश्वविद्यालय शामिल हैं. 

इससे छात्रों के सामने ज्यादा से ज्यादा विश्वविद्यालयों के विकल्प होंगे और अपने मनपसंद कॉलेज में पढ़ाई करने की संभावनाएं बढ़ेंगी. 

CUET UG 2023 का एग्जाम इस साल 21 मई 2023 को आयोजित किया जाएगा, जबकि CUET PG एग्जाम जून 2023 में आयोजित किया जा सकता है.