मोसाद फीमेल एजेंट का दुश्मन से फ्लर्ट करना है 'कोशेर'! क्या है इसका मतलब?

27 Sep 2024

मोसाद एजेंट को लेकर अक्सर कहा जाता है कि वे फ्लर्ट करके या फिर हनीट्रैप के जरिए कई ऑपरेशन पूरा करती हैं. 

Credit: Meta AI

मोसाद एजेंट ने भी खुद इस बात को कबूला है कि उन्हें कई बार जानकारी के लिए फ्लर्ट आदि का सहारा लेना पड़ता है. 

Credit: Meta AI

लेकिन, यहूदी धर्मगुरुओं के हिसाब से इसे गलत नहीं माना जाता है और यहूदी धर्मगुरु भी इसे कोशेर कहते हैं.

Credit: Meta AI

दरअसल, यहूदी धर्मगुरुओं का कहना है कि अगर कोई मोसाद महिला एजेंट दुश्मन से फ्लर्ट करती हैं या संबंध बनाती हैं तो ये कोशेर है. 

Credit: Meta AI

कोशेर का मतलब उचित होने से है. यहूदी धर्म में उन चीजों के लिए कोशेर का इस्तेमाल किया जाता है, जो उचित हैं.

Credit: Meta AI

ज्यादातर इसका इस्तेमाल खाने के लिए किया जाता है कि कौनसा खाना कोशेर (खाने योग्य) है और कौन सा कोशेर नहीं है. 

Credit: Meta AI

यहूदी धर्म में कहा जाता है कि अगर देश के लिए कोई ऐसा कदम उठाता है तो उसे गलत नहीं माना जाएगा. 

Credit: Meta AI