27 Sep 2024
मोसाद एजेंट को लेकर अक्सर कहा जाता है कि वे फ्लर्ट करके या फिर हनीट्रैप के जरिए कई ऑपरेशन पूरा करती हैं.
Credit: Meta AI
मोसाद एजेंट ने भी खुद इस बात को कबूला है कि उन्हें कई बार जानकारी के लिए फ्लर्ट आदि का सहारा लेना पड़ता है.
Credit: Meta AI
लेकिन, यहूदी धर्मगुरुओं के हिसाब से इसे गलत नहीं माना जाता है और यहूदी धर्मगुरु भी इसे कोशेर कहते हैं.
Credit: Meta AI
दरअसल, यहूदी धर्मगुरुओं का कहना है कि अगर कोई मोसाद महिला एजेंट दुश्मन से फ्लर्ट करती हैं या संबंध बनाती हैं तो ये कोशेर है.
Credit: Meta AI
कोशेर का मतलब उचित होने से है. यहूदी धर्म में उन चीजों के लिए कोशेर का इस्तेमाल किया जाता है, जो उचित हैं.
Credit: Meta AI
ज्यादातर इसका इस्तेमाल खाने के लिए किया जाता है कि कौनसा खाना कोशेर (खाने योग्य) है और कौन सा कोशेर नहीं है.
Credit: Meta AI
यहूदी धर्म में कहा जाता है कि अगर देश के लिए कोई ऐसा कदम उठाता है तो उसे गलत नहीं माना जाएगा.
Credit: Meta AI