चीन में सबसे ज्यादा किस जानवर का मीट खाते हैं लोग?

08 Jan 2025

अक्सर चीन के लोगों के फूड पैटर्न की काफी चर्चा की जाती है. लोग मानते हैं कि वहां के लोग सांप आदि ज्यादा खाते हैं. 

Credit: Meta AI

मगर सच कुछ और है. तो आज हम आपको बताते हैं कि आखिर चीन में सबसे ज्यादा कौन सा मीट खाया जाता है?

Credit: Pixabay

Statista की रिपोर्ट के अनुसार, चीन दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मीट मार्केट है, इसमें पहला नंबर अमेरिका का है.

Credit: Pixabay

वहीं, चीन में सबसे ज्यादा मीट पोर्क खाया जाता है, यहां 55 फीसदी सूअर का मीट खाया जाता है. 

Credit: Pixabay

इसके बाद नंबर है पॉल्ट्री मीट का. इसका मतलब यहां 27 फीसदी चिकन आदि मीट खाए जाते हैं. 

Credit: Pixabay

तीसरे नंबर पर है शीप मीट. चीन में सूअर और चिकन के बाद शिप का मीट सबसे ज्यादा खाया जाता है. 

Credit: Pixabay

वहीं, इसके बाद नंबर आता है बीफ का. यहां 12 मीट का कंजम्शन बीफ के रुप में होता है.

Credit: Pixabay

इसके अलावा समुद्र के किनारे वाले इलाकों में सी फूड का चलन है, जबकि कुछ लोग सांप भी खाते हैं. इनकी संख्या काफी कम है.

Credit: Pixabay