08 Jan 2025
अक्सर चीन के लोगों के फूड पैटर्न की काफी चर्चा की जाती है. लोग मानते हैं कि वहां के लोग सांप आदि ज्यादा खाते हैं.
Credit: Meta AI
मगर सच कुछ और है. तो आज हम आपको बताते हैं कि आखिर चीन में सबसे ज्यादा कौन सा मीट खाया जाता है?
Credit: Pixabay
Statista की रिपोर्ट के अनुसार, चीन दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मीट मार्केट है, इसमें पहला नंबर अमेरिका का है.
Credit: Pixabay
वहीं, चीन में सबसे ज्यादा मीट पोर्क खाया जाता है, यहां 55 फीसदी सूअर का मीट खाया जाता है.
Credit: Pixabay
इसके बाद नंबर है पॉल्ट्री मीट का. इसका मतलब यहां 27 फीसदी चिकन आदि मीट खाए जाते हैं.
Credit: Pixabay
तीसरे नंबर पर है शीप मीट. चीन में सूअर और चिकन के बाद शिप का मीट सबसे ज्यादा खाया जाता है.
Credit: Pixabay
वहीं, इसके बाद नंबर आता है बीफ का. यहां 12 मीट का कंजम्शन बीफ के रुप में होता है.
Credit: Pixabay
इसके अलावा समुद्र के किनारे वाले इलाकों में सी फूड का चलन है, जबकि कुछ लोग सांप भी खाते हैं. इनकी संख्या काफी कम है.
Credit: Pixabay