100 करोड़ तो कम है! इन शादियों में खर्च हुए थे कई अरब

2 Jul 2024

aajtak.in

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी में करीब 700 करोड़ रुपये खर्च हुए थे.

सुब्रत रॉय के बेटे सुशांतो रॉय और सीमांतों रॉय की शादी में करीब 554 करोड़ रुपये खर्च हुए थे.

Credit- Social Media

जनार्दन रेड्डी की बेटी ब्राह्मणी रेड्डी और राजीव रेड्डी की शादी 2016 में हुई थी, जिसमें करीब 500 करोड़ खर्च हुए थे.

Credit- India Today

स्टील बिजनेसमैन प्रमोद मित्तल की बेटी सृष्टि मित्तल और गुलराज बहल की शादी में भी करीब 500 करोड़ रुपये खर्च हुए थे.

Credit- India Today

लक्ष्मीमित्तल की बेटी वनिषा मित्तल और अमित भाटिया की शादी में करीब 240 करोड़ खर्च हुए थे. 

Credit- India Today

सोनम वासवानी और नवीन फाबिआनी की शादी में 210 करोड़ रुपये खर्च हुए थे.

Credit- Social Media

शादी का ये खर्चा मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर है, जिसकी आधिकारिक जानकारी नहीं है.