क्या आप दे पाएंगे UPSC इंटरव्यू में पूछे गए इन ट्रिकी सवालों के जवाब?

7 Nov 2023

UPSC हमारे देश के सबसे कठिन एग्जाम्स में से एक है. इस परीक्षा के तीन भाग हैं- प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू.  

UPSC इंटरव्यू के ट्रिकी सवाल

UPSC के इंटरव्यू में ज्यादातर वही पूछा जाता है, जो आपने DAF (Detailed Application Form) में भरा है. लेकिन पैनल कईं बार अभ्यर्थ‍ियों की समझ को परखने के लिए कुछ ट्र‍िकी सवाल भी पूछ लेता है.

यहां हम आपको ऐसे ही 5 सवाल और उनके जवाब दे रहे हैं जो ट्र‍िकी थे. इनके जवाब देने वाले अभ्यर्थ‍ियों ने सफलता पाई और वर्तमान में इनमें से कोई आईएएस है, तो कोई आईपीएस अफसर है. 

IPS ऑफिसर आकाश पटेल ने बताया, "UPSC के इंटरव्यू के दौरान मुझसे पूछा गया कि आप टाई पहन के क्यों आए हो बाहर तो बहुत गर्मी है. इस पर मैंने कहा कि आज का दिन मेरे लिए खास है इसलिए पहन के आया हूं. ये सुनकर वो संतुष्ट हो गए." 

UPSC उम्मीदवार अतुल रॉय बताते हैं, "मुझसे उन्होंने पूछा कि आपकी हॉबी पहाड़ चढ़ना है तो जब आप वहां जाते हैं तो आपको क्या दिखाई देता है. उन्होंने ऐसा सवाल मेरे सोचने की क्षमता को परखने के लिए किया था." 

साल 2020 की UPSC कैंडिडेट तान्या अग्रवाल ने बताया, "इंटरव्यू में मुझसे जासूसी करने में क्या अच्छाई है इसके बारे में पूछा. इस पर मैंने कहा कि बचपन में मेरी मां मेरी जासूसी करती थी ये देखने के लिए कि मैं पढ़ रही हूं या नहीं और ये मेरे अच्छे के लिए ही था." 

ऐसे ही कईं तरह के सवाल UPSC के इंटरव्यू में पूछे जाते हैं, जिससे वो उम्मीदवार के सोचने की क्षमता, बुद्धि तत्परता और प्रोब्लम सॉल्विंग स्किल का पता लगा सकें.