इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा पर अपनी पत्नी के साथ दुर्वव्यहार और मारपीट का आरोप लगा है. इस बीच लोग उनके बारें में सर्च कर हैं, आइए जानते हैं-
6 दिसंबर, 2023 को उन्होंने यानिका से शादी की और 14 दिसंबर को उनके खिलाफ FIR दर्ज हुई. नोएडा पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
विवेक बिंद्रा का जन्म 05 अप्रैल 1982 को दिल्ली में हुआ था और यहीं सेंट जेवियर्स स्कूल से उनकी स्कूलिंग हुई है.
इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से कॉमर्स में बैचलर डिग्री, नोएडा में स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी से एमबीए और फिलॉसफी में पीएचडी की डिग्री हासिल की है.
अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद, विवेक बिंद्रा ने कई कंपनियों में कई पदों पर काम भी किया है.
उन्होंने 2010 में अपनी खुद की बिजनेस कोचिंग और ट्रेनिंग फर्म, ग्लोबल एसीटी (ग्लोबल एकेडमी फॉर कंसल्टिंग एंड ट्रेनिंग) शुरू की.
आज वे दुनियाभर में बतौर मोटिवेशनल स्पीकर, लीडरशिप कंसल्टेंट और बिजनेस कोच अपनी पहचान बना चुके हैं.
उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल में दी गई जानकारी के अनुसार बिजनेस और लीडरशीप डेवलपमेंट के मामले में दुनिया के टॉप यूट्यूब चैनल में उनका यूट्यूब चैनल शामिल हैं, जिसके वर्ल्ड वाइड 21.3 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.
वे 'बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड' के संस्थापक और सीईओ हैं, जो एक एड-टेक कंपनी है. उन्होंने 10 हाई-पावर मोटिवेशनल बुक्स लिखी हैं.
विवेक बिंद्रा ने अलग-अलग विषयों पर सबसे बड़े वेबिनार करने के लिए 9 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड समेत 12 विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं.
उनके 'बिजनेस योगा विद भगवद् गीता' वेबिनार में सबसे ज्यादा लोगों के जुड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. इसमें भारत के 10 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए थे.
Credit: सोशल मीडिया