19 oCT 2024
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) साल 2025 में सरकारी नौकरी के लिए होने वाली परीक्षाओं कैलेंडर जारी कर दिया है.
मध्य़ प्रदेश के उम्मीदवारों के लिए इसमें राज्य सेवा और वन सेवा सहित कई जरूरी परीक्षाओं का शेड्यूल दिया गया है.
एमपीपीएससी ने कैलेंडर में कुल 15 भर्ती परीक्षाओं की योजना बनाई है. ये परीक्षाएं फरवरी की शुरुआत से लेकर अक्टूबर के अंत तक फैली हुई हैं.
इनमें राज्य सेवा, वन सेवा, पुरातत्व विभाग, मत्स्य पालन विभाग और अन्य क्षेत्रों से जुड़े पद शामिल हैं.
इसके अलावा उच्च न्यायालय के आदेश के बाद मेडिकल स्पेशलिस्ट और रेडियोलॉजी स्पेशलिस्ट की भर्ती प्रक्रिया को भी फिर से खोला गया है.
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा: जून 2025 (पहला सप्ताह) असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा (2024): जुलाई 2025 कल्चर डिपार्टमेंट एग्जाम: जुलाई 2025 (पुरातत्व अधिकारी, मुद्राशास्त्री, और पुरालेखशास्त्री पदों के लिए)
असिस्टेंट डायरेक्टर, मत्स्य पालन (2024) परीक्षा: अगस्त 2025 असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर, जनजातीय मामले (2024): सितंबर 2025
असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा (2024): अक्टूबर 2025 (12 विषयों के लिए) असिस्टेंट कंट्रोलर, वेट एंड मेजर (2024): अक्टूबर 2025
इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर कैलेंडर चेक कर सकते हैं.