05 Jul 2024
aajtak.in
देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी परिवार और उनका घर एंटीलिया अनंत अंबानी की शादी की वजह से चर्चा में है.
हाल ही में अनंत शादी में मामेरू सेरेमनी के लिए एंटीलिया को सजाया गया था, जिसके बाद से उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
एंटीलिया की तस्वीरें आने के बाद इसकी कीमत, कमरों, लग्जरी सुविधाओं का काफी जिक्र हो रहा है, जो इस आलीशन घर में है.
आपने भी एंटीलिया के बारे में काफी जान लिया होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं वो मुंबई में किस लॉकेशन पर है और उस जगह जमीन के कितने रेट हैं.
बता दें कि मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया अल्टामाउंट रोड, कुम्बाला हिल पर है. यहां कई देशों के वाणिज्य दूतावास है. इसे मुंबई के पॉश रोड माना जाता है और यहां कई बिजनेसमैन के घर भी हैं.
अब बात करते हैं यहां फ्लैट के कितने रुपये के हैं. अल्टामाउंट रोड और कुम्बाला हिल पर फ्लैट के रेट काफी ज्यादा है और हर सोसायटी के हिसाब से अलग-अलग रेट हैं.
फ्लैट खरीदने बेचने वाली ईकॉमर्स वेबसाइट के हिसाब से यहां 6-8 करोड़ से 2 बीएचके फ्लैट की शुरुआत है, जो 15-20 करोड़ तक भी है.
Credit- Freepik
वहीं, यहां 4,5 और 6 बीएचके फ्लैट भी मिल रहे हैं, जिनके रेट 30-40 करोड़ तक हैं.
Credit- Freepik