मशरूम की सब्जी वेज है या नॉनवेज? सही जवाब जानिए

23 May 2024

मशरूम में कई तरह के पोष्क तत्व पाए जाते हैं इसलिए लोग इसकी सब्जी बनाकर खाते हैं.

Credit:  Pixabay

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि मशरूम वेज होता है या नॉनवेज? आइए जानते हैं कि असल में मशहूर है क्या.

Credit:  Reuters

दरअसल, मशरूम को एक कवक (फंगी) माना जाता है और इसे सब्जी नहीं कहा जाता, क्योंकि इसकी जैविक श्रेणी और संरचना पौधों से अलग होती है.

Credit:  Pexels

मशरूम फंगी (fungi) की श्रेणी में आता है. कवक पौधों और जानवरों के बीच एक अलग वर्ग है और इनकी कोशिकाएं पौधों की कोशिकाओं से अलग होती हैं.

Credit:  Pixabay

मशरूम एक विशेष प्रकार के जीवाणु (फंगी) से संबंधित है, जो मृत पदार्थ और अन्य स्रोतों पर निर्भर रहता है.

Credit:  Pixabay

इसकी संरचना भी पौधों से अलग होती है, जैसे कि इसमें क्लोरोफिल नहीं होता और इसकी कोशिकाओं की दीवारें पौधों से अलग होती हैं.

Credit:  Pexels

इसलिए, जैविक वर्गीकरण के अनुसार, मशरूम को कवक माना जाता है, न कि सब्जी.

Credit:  Pexels