क्या सही में 75 लाख रुपये किलो बिकते हैं आपके काटे हुए नाखून?

06 Oct 2024

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि आपके काटे हुए नाखून 75 लाख रुपये किलो में बिकते हैं. 

Credit: Video Screen Shot

वीडियो में दावा किया जा रहा है कि जापान में नाखूनों का बहुत बड़ा मार्केट है और वहां इन काटे हुए नाखूनों को भी खरीदा जाता है. 

Credit: Pixabay

दावा है कि इन नाखूनों को खरीदकर ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने में इसका इस्तेमाल किया जाता है. तो जानते हैं इस दावे में कितनी सच्चाई है?

Credit: Pixabay

दरअसल, जब इस नाखूनों से जुड़े बिजनेस की पड़ताल की गई तो सामने आया है कि जापान में इस तरह को कोई बिजनेस मार्केट नहीं है. 

Credit: Pixabay

साथ ही इंटरनेट पर इसे लेकर कोई भी जानकारी मौजूद नहीं है. जब कई AI टूल्स के जरिए भी इसकी पड़ताल की गई तो इसे गलत माना गया.

Credit: Pixabay

कई AI टूल्स ने भी वीडियो को भ्रामक बताया है और बताया जा रहा है कि जापान की कई फैक्ट चेक वेबसाइट ने इसकी पड़ताल की है.

Credit: Pixabay

उनकी पड़ताल में भी सामने आया है कि जापान में कटे हुए नाखूनों का कोई व्यापार नहीं होता है. ऐसे में इसे लेकर सही फैक्ट मौजूद नहीं है. 

Credit: Pixabay