ये बच्ची है दुनिया की सबसे मेधावी स्टूडेंट
By Aajtak.in
February 08, 2023
भारतीय मूल की नताशा पेरियानायगम ने दुनिया की सबसे मेधावी स्टूडेंट का खिताब अपने नाम किया है.
वह लगातार दूसरी बार यह खिताब जीतने वाली स्टूडेंट बनी हैं.
उन्होंने 'जॉन्स हॉपकिन्स सेंटर फॉर टैलेंटेड यूथ' (CTY) के टेस्ट में यह कारनामा कर दिखाया है.
JH CTY टेस्ट एक अबव-ग्रेड एग्जाम है जो दुनिया भर के मेधावी छात्रों की पहचान करने और उनकी क्षमताओं को पहचानने के लिए आयोजित किया जाता है.
इस टेस्ट में दुनियाभर के 76 देशों के 15 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे जिसमें नताशा अव्वल आई हैं.
नताशा, न्यूजर्सी में फ्लोरेंस एम गाडिनीयर मिडिल स्कूल में पढ़ती हैं. वह 13 साल की हैं.
ये भी देखें
क्रिकेट के लिए यहां लिया एडमिशन, फिर छोड़ी पढ़ाई... कितने पढ़े-लिखे हैं रोहित शर्मा?
AUS क्रिकेट टीम मैदान में पीली जर्सी ही क्यों पहनती है? खास वजह से चुना गया ये रंग
एक्ट्रेस, मॉडल, लेक्चरर और Best Selling Author...जानें क्या-क्या करती हैं Elon Musk की मां
कुमार विश्वास की बेटी ने ब्रिटेन के इस कॉलेज से की है पढ़ाई, चला रही हैं खुद की कंपनी