आजादी के जश्न में तिरंगे का अपमान तो नहीं कर रहे आप? याद रखें ये बातें

15 August 2024

15 अगस्त के दिन हर तरफ आजादी को याद कर खुशियां मनाई जाती हैं. ऐसे में लोग घर, ऑफिस, स्कूल आदि जगह तिरंगा फहराते हैं.

अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो तिरंगा फहराने के नियमों को जरूर जान लें. नियमों के अनुसार झंडा ना फहराना तिरंगे का अपमान हो सकता है.

जब आप घर में तिरंगा फहराएं तो इस बात का खास ध्यान रखें कि वो झुका न हो, वो जमीन से टच न हो रहा हो या फिर पानी न लग रहा हो. अगर ऐसा होता है तो ये तिरंगे का अपमान होगा.

तिरंगे में सबसे ऊपर केसरिया और सबसे नीचा हरा रंग होना चाहिए. किसी भी स्थिति में ऊपर हरा और नीचे केसरिया रंग नहीं होना चाहिए.

झंडे पर कुछ भी नहीं लिखा जा सकता. तिरंगे को किसी ड्रेस या यूनिफॉर्म के किसी हिस्से में भी लगाने की मनाही है.

न ही किसी रूमाल, तकिया या नैपकिन में तिरंगे की डिजाइन होनी चाहिए.

राष्ट्रीय ध्वज का इस्तेमाल किसी मूर्ति या इमारत को ढंकने के लिए नहीं किया जा सकता. किसी कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज का इस्तेमाल स्पीकर की टेबल को ढंकने के लिए नहीं होगा.

किसी वाहन, रेलगाड़ी, नाव या हवाई जहाज में भी इसे नहीं लगाया जा सकता. सिर्फ संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों के वाहन में ही इसे लगाने की इजाजत है.

झंडा फटा हुआ या मैला-कुचैला नहीं होना चाहिए.

घर पर या किसी भी संस्थान में तिरंगा फहराया जा रहा है, तो उसके बराबर या उससे ऊंचा कोई दूसरा झंडा नहीं होना चाहिए.