By: Aajtak Education
National Parents' Day, हर साल जुलाई के चौथे रविवार को मनाया जाता है, इस साल यह 23 जुलाई को मनाया जा रहा है. यह बच्चों को अपने माता-पिता को समर्पित किया जाने वाला एक विशेष दिन है. जानिए पैरेंट्स के लिए इसे कैसे बनाएं.
माता-पिता को प्यार भरी शुभकामनाएं देने से शुभ होता है. उन्हें अपनी खास मिसाल से लिखी गई कार्ड या नोट देकर अपनी भावनाओं को व्यक्त करें.
नेशनल पैरेंट्स डे के मौके पर अपने माता-पिता के साथ समय बिताने की कोशिश करें. अपने बिजी शेड्यूल में से समय निकालकर उनके साथ बातें करें या आउटिंग का प्लान बनाएं.
अपने माता-पिता के लिए उनके पसंदीदा भोजन बना सकते हैं. इससे उन्हें आपका प्यार और देखभाल का एहसास होगा.
एक छोटा और स्पेशल गिफ्ट उन्हें खुशी देने का एक अच्छा तरीका है. उनकी पसंद के अनुसार कुछ विचारशील और उपयोगी गिफ्ट चुनें.
इस मौके पर आप पूरे परिवार के साथ फैमिली रीयूनियर प्लान कर सकते हैं. परिवार के सभी सदस्य मिलकर खेले, गाए, देखें या एक दूसरे के साथ मनपसंद एक्टिविटीज का आनंद लें.
अपने माता-पिता के सामर्थ्य और समर्थन के लिए आभार प्रकट करें. उनकी देखभाल, समर्थन और सारे संघर्षों के लिए उन्हें धन्यवाद दें.
आप अपने माता-पिता के साथ किसी वृद्धाश्रम भी जा सकते हैं. वहां वृद्धाओं या दिव्यांगों साथ समय बिताकर उन्हें खुश होने का मौका दे सकते हैं.