Startup Day: कम पढ़े-लिखे भी शुरू कर सकते हैं ये 7 स्टार्टअप, तरीका भी जानें

16 Jan 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा (साल 2021) के बाद से भारत में 16 जनवरी को स्टार्टअप डे मनाया जाता है. देश में स्टार्टअप की उपलब्धियों की सरहाना और बढ़ावा देने के लिए यह दिन सेलिब्रेट किया जाता है.

नेशनल स्टार्टअप डे के मौके पर हम कम पढ़े लिखे लोगों के लिए 7 ऐसे स्टार्टअप आइडिया बता रहे हैं, जिनके जरिए वे कम संसाधनों में अपनी जीविका चला सकते हैं.

आप 2-3 महीने वाला मोबाइल रिपेयरिंग का कोर्स करके एक छोटी दुकान किराए पर लेकर काम शुरू कर सकते हैं.

1. मोबाइल रिपेयरिंग शॉप

छोटे शहरों में सामान डिलीवरी सर्विस भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है. लोकल दुकानों और रेस्टोरेंट से कॉन्टेक्ट करके इसकी शुरुआत कर सकते हैं.

2. डिलीवरी सर्विस

अगर आप खुद का काम शुरू करना चाहते हैं तो लोकल मार्केट या स्कूल के पास जूस और स्नैक शॉप अच्छा स्टार्टअप साबित हो सकता है.

3. जूस और स्नैक शॉप

अगर आप गांव में रहते हैं तो आप जैविक खाद, बीज या छोटे खेती उपकरण बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसके लिए थोक विक्रेताओं और किसानों से जुड़ें

4. खेती से जुड़े उत्पाद बेचने का बिजनेस

रीसेलिंग बिजनेस भी अच्छा स्टार्टअप हो सकता है. थोक में सस्ते कपड़े या जूते खरीद सकते हैं. सोशल मीडिया, व्हाट्सएप या घर पर दुकान लगाएं.

5. रीसेलिंग बिजनेस

भीड़भाड़ वाले इलाकों में चाय- नाश्ते की छोटी शॉप के साथ अपने स्टार्टअप की शुरुआत कर सकते हैं. 

6. चाय और नाश्ते का स्टॉल

स्कूल, कॉलेज या ऑफिस के पास फोटोकॉपी और प्रिंटिंग का काम शुरू कर सकते हैं. एक प्रिंटर और फोटोकॉपी मशीन खरीदकर नोटिस, ब्रोशर और पोस्टर प्रिंटिंग की सेवा भी दे सकते हैं.

7. प्रिंटिंग और फोटोकॉपी सर्विस

शुरुआत में कम लागत वाले और सरल आइडिया पर काम करें. ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार और उनकी जरूरतों को समझें. 

कुछ टिप्स

अपने काम को ऑनलाइन प्रमोट करें, नई चीजें सीखने को तैयार रहें और कानूनी प्रक्रिया को समझकर परमिट या लाइसेंस लें.

Photo Credit: Meta AI