NCERT किताबों से हटे गांधी हत्या से जुड़े तथ्य
By Aajtak Education
05 April 2023
NCERT की किताबों से मुगल दरबार हटाने को लेकर चर्चाएं अभी थमीं नहीं थी कि अब गांधी हत्या से जुड़े फैक्ट्स भी इतिहास की किताबों से हटा दिए गए हैं.
कक्षा 12वीं की राजनीति विज्ञान से यह जानकारी हटा दी गई है कि हिंदू मुस्लिम एकता के दृढ़ प्रयास ने हिंदू चरमपंथियों को उनकी हत्या के लिए उकसाया.
इसके बावजूद उन्होंने अपनी प्रार्थना सभा में सभी से मिलना-जुलना जारी रखा. प्रार्थना सभा के दौरान ही नाथू राम गोडसे ने उन्हें गोली मारी थी.
उनकी हत्या के बाद भारत सरकार ने सांप्रदायिक नफरत फैलाने वाले संगठनों पर कड़ी कार्रवाई की और राष्ट्रीय समाज सेवा संगठन पर प्रतिबंध भी लगाया.
गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे की जानकारी भी पाठ्यपुस्तकों से हटा दी गई है.
इसके अलावा NCERT 12वीं की किताबों से गुजरात दंगों समेत अन्य विषयों को भी हटाया गया है. पूरी जानकारी यहां पढ़ें.
ये भी देखें
एक्ट्रेस, मॉडल, लेक्चरर और Best Selling Author...जानें क्या-क्या करती हैं Elon Musk की मां
दुबई स्टेडियम को क्यों कहते हैं रिंग ऑफ फायर? जहां हो रहा IND-AUS सेमीफाइनल
पाकिस्तान में है डुप्लीकेट ताजमहल, कहानी भी सेम! देखें आगरा वाले से कितना अलग?
कुमार विश्वास की बेटी ने ब्रिटेन के इस कॉलेज से की है पढ़ाई, चला रही हैं खुद की कंपनी