NCERT ने किया इतिहास की किताबों में बदलाव, सिलेबस से हटेंगे ये टॉपिक्‍स

By Aajtak Education

04 April 2023

NCERT ने अब कक्षा 11वीं और 12वीं की इतिहास की किताबों से हिस्‍ट्री के कुछ चैप्‍टर्स हटाने का फैसला किया है.

अब कक्षा 11वीं-12वीं के स्‍टूडेंट्स इतिहास में मुगल दरबार और शासकों से जुड़े चैप्‍टर्स नहीं पढ़ेंगे.

कक्षा 11वीं की इतिहास की किताब से इस्‍लाम का उदय, संस्‍कृतियों में टकराव, औद्योगिक क्रांति और समय की शुरुआत के पाठ हटाए जा रहे हैं.

वहीं नागरिक शास्‍त्र की किताब से अमेरिकी वर्चस्‍व और शीत युद्ध का पाठ हट रहा है.

कक्षा 12वीं की किताब 'थीम्‍स ऑफ इंडियन हिस्‍ट्री 2' के चैप्‍टर 'किंग्‍स एंड क्रॉनिकल्‍स: द मुगल कोर्ट' को पाठ्यक्रम से निकाला जा रहा है. 

कक्षा 11वीं की किताब थीम्‍स इन वर्ल्‍ड हिस्‍ट्री से 'सेंट्रल इस्‍लामिक लैंड्स', 'कंफ्रंटेशन ऑफ कल्‍चर्स', और 'द इस्‍लामिक रेवोल्‍यूशन' चैप्‍टर्स भी हटाए जा रहे हैं.

NCERT अब अपनी किताबों में लैंगिक समानता के पाठों को भी शामिल करने जा रही है. पाठ्यपुस्‍तकों के कई अंशों को संशोधित भी किया जाएगा.