HTET का एग्जाम दे चुकी हैं संसद के बाहर पकड़ी गईं नीलम, पढ़ें- FB-X पर उनके ये पोस्ट

13 Dec 2023

संसद पर हमले की बरसी के दिन कुछ युवाओं ने लोकसभा के अंदर और बाहर हंगामा मचा दिया. उनमें जो महिला पकड़ी गई है उसका नाम नीलम आजाद है. 

हरियाणा के जींद के गांव घसो की रहने वाली 42 साल की नीलम आजाद संसद के बाहर नारेबाजी करती हुई पकड़ी गई. वो हिसार के एक पीजी में रहकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही हैं. 

हालांकि उनकी सोशल मीडिया पोस्ट से पता चला है कि वो राजनीति और सामाजिक सरोकारों में बहुत रुचि रखती हैं. वो कई आंदोलनों में भाग ले चुकी हैं. 

नीलम के भाई ने बताया कि नीलम टीचर बनना चाहती है और हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) दे चुकी है. 

नीलम ने इसी साल हरियाणा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिक्षक भर्ती परीक्षा TGT और PGT की एप्लिकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की थी.  

उनके सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर किए गए एक पोस्ट से पता चलता है कि वो भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की भी समर्थक हैं. 

सोशल मीडिया पोस्ट से पता चलता है कि नीलम आजाद समय-समय पर किसान आंदोलन और महिला पहलवानों के समर्थन में भी नजर आ चुकी हैं. 

नीलम आजाद ना सिर्फ सोशल मीडिया पर सक्रिय भूमिका में थी, बल्कि कई आंदोलनों में वो जमीनी तौर पर मंच पर भी मुखर नजर आती हैं.