किस लकड़ी से बना है नीरज चोपड़ा का जेवलिन? कीमत ₹1 लाख तक

08 Aug 2024

पूरे देश की नजरें पेरिस में होने वाले जेवलीन फाइनल ओलंपिक मैच पर टिकी हुई हैं. हर किसी को नीरज चोपड़ा के भाला फेंकने और गोल्ड लाने का इंतजार है.

नीरज चोपड़ा फाइनल में भाला फेंककर फिर एक बार इतिहास रच सकते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि नीरज जिस भाले को फेंक रहे हैं वो किसी चीज से बना होता है?

आइए जानते हैं कि नीरज चोपड़ा का भाला किस धातु का बना है और भाले की कीमत कितनी होती है.

सबसे पहले तो यह जान लीजिए कि भाले दो प्रकार के होते हैं. हेंडविंड और टेलविंड. जेवलिन को लकड़ी और अन्य धातुओं की मदद से बनाया जाता है.

भाला बांस की लड़की से बनाया जाता है लेकिन उसका नुकीला हिस्सा जो जमीन पर जाकर लगता है वो किसी ठोस धातु जैसे स्टील या फाइबर से बनाया जाता है.

अगर आप बाजार में भाला खरीदने जाएं तो आपको हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक के भाले मिल जाएंगे.

भाले का वह हिस्सा जिसे खिलाड़ी पकड़ता है. इसकी मोटाई 0.8 मिमी से अधिक नहीं होनी चाहिए और यह फिसलन रोधी पैटर्न के साथ बना होता है.

नीरज चोपड़ा के ओलंपिक भाले को 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ई-नीलामी में स्मृति चिन्हों में शामिल किया गया है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नीरज चोपड़ा के भाले को 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा था.