09 Aug 2024
भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल हासिल किया है,
ऐसे में आइए जानते हैं चैंपियन से कहां से पढ़ाई की है.
जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा हरियाणा के खंडारा के पानीपत के खंडारा गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई बीवीएन पब्लिक स्कूल से की है.
स्कूल के बाद नीरज ने अपनी पढा़ई चंडीगढ़ के DAV स्कूल से की है. इसके बाद उन्होंने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन में बीए की पढ़ाई की है.
नीरज को भारतीय सेना में नायाब सूदेबार के पद पर राजपूतावा राइफ्लस में जूनियर कमीशन्ड ऑफिसर के पद पर नियुक्ति स्वीकार की थी.