27 Jan 2024
नीट पीजी परीक्षा 3 मार्च 2024 को आयोजित की जाएगी. इसमें बैठने वाले छात्र तैयारी में लगे हुए हैं.
अगर आप भी नीट एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो किताबों के अलावा टॉपर्स के टिप्स जानना भी जरूरी होता है.
नीट 2022 टॉपर वडोदरा की जील व्यास ने ऑल इंडिया रैंक 9 हासिल की थी. 720 में से 710 अंक हासिल करने नाली जील ने आजतक से बात करते हुए अपना अनुभव और कुछ टिप्स शेयर किये थे.
जील को पढ़ाई के दौरान जब भी स्ट्रेस हुआ तो उन्होंने म्यूजिक का सहारा लिया. जील ने कहा, तनाव को कम करने के लिए मैंने उन्होंने उन कामों के लिए कुछ समय निकाला जो मुझे आराम देती हैं. मैंने म्यूजिक सुनकर अपना स्ट्रेस रिलीज़ किया.
तैयारी को लेकर जील बताती हैं कि 'मैंने स्कूल के साथ-साथ अपनी NEET की तैयारी को बैलेंस किया, क्योंकि मैंने पाया कि हम 11वीं और 12वीं कक्षा में जो पढ़ते हैं, वही NEET UG परीक्षा में पूछा जाता है.
'हर उम्मीदवार के लिए यह बहुत जरूरी है कि एक मिनट भी बर्बाद किए बिना पेपर को प्रभावी ढंग से कैसे हल किया जाए, इसकी एक रणनीति होनी चाहिए.
इसलिए अच्छे नंबरों के लिए उसी रणनीति के अनुसार प्रैक्टिस भी करनी चाहिए.
मैंने परीक्षा पैटर्न के आधार पर अपनी एक रणनीति बनाई थी. इसमें मैने फिजिक्स के लिए अपने पास ज्यादा समय रखा था.'
टॉपर ने कहा, 'अगले साल के NEET UG उम्मीदवारों के लिए मेरी सलाह यह है कि ध्यान केंद्रित रखने के लिए उन चीजों को करें जिनमें आपकी रुचि हो.
अपनी पढ़ाई की योजना बनाएं और उसी के अनुसार शेड्यूल करें, अपने सभी डाउट दूर करने के लिए अपने टीचर्स से पूछें.'