25 June 2024
नीट यूजी 2024 के परिणाम सामने आने के बाद टॉपर्स की लिस्ट की वजह से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी पर तमाम सवाल खड़े हुए. नीट में 67 टॉपर्स सभी को सोचने पर मजबूर कर रहे थे.
रिजल्ट सामने आने के बाद देखा गया कि हरियाणा के एक ही सेंटर से 6 बच्चों के फुल मार्क्स आए हैं और कई ऐसे सेंटर हैं जहां से दो-दो बच्चे टॉपर बनकर निकले हैं.
दूसरा सवाल ग्रेस मार्क्स को लेकर था. जब छात्रों ने इसको लेकर याचिकाएं दायर कीं और जमकर आंदोलन किया तब एनटीए की कमेटी ने जांच की और सामने आया कि ग्रेस मार्क्स देना गलता था.
पटना में परीक्षा के दिन 13 गिरफ्तारियां होना, सॉल्वर गैंग का पकड़ा जाना भी एनटीए पर शक करने पर शुरुआत से ही मजबूत कर रहा था. पुलिस को जांच पड़ताल में यहां जले हुए प्रश्न पत्र भी मिले.
पुलिस के सामने संदिग्धों ने कबूल किया है कि उम्मीदवारों ने नीट पेपर लीक के बदले में 30 लाख रुपये से अधिक की भारी कीमत दी थी.
शनिवार को, EOU एजेंसी ने नौ उम्मीदवारों को नोटिस जारी कर उन्हें 'सॉल्वर गैंग' से उनके जुड़ाव के बारे में पूछताछ के लिए सबूतों के साथ पटना कार्यालय में आने को कहा.
गुजरात गोधरा में परीक्षा के दिन पुलिस ने एग्जाम सेंटर निगरानी रखने वाले असिस्टेंट सुपरीटेंडेंट तुषार भट्ट के मोबाइल फोन से 30 परीक्षार्थियों के नाम और उनके मोबाइल नंबर मिले.
इन 30 परीक्षार्थियों ने तुषार भट्ट से संपर्क किया था, जिन्हें नीट पेपर शुरू होने से पहले कहा गया था कि जितना आता है उतना ही अटेंप्ट करें, बाकी शीट खाली छोड़ दें.
पेपर लीक के मामले और एनटीए के रिजल्ट जारी करने के तरीके से एनटीए पर छात्रों का शक रहा है. सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई जांच को लेकर 8 जुलाई को सुनवाई होनी है.