NEET से सिविल सेवा परीक्षा तक, UP में मिलेगी फ्री कोचिंग

 27 Aug 2023

आशीष श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश सरकार उन युवाओं को फ्री कोचिंग की सुविधा देने जा रही है जो सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं लेकिन आर्थिक स्थिति के चलते पीछे रह जाते हैं. 

साथ ही देश के सबसे बड़े एंट्रेंस एग्जाम में से एक नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) की तैयारी के लिए भी फ्री कोचिंग दी जा रही है. 

उत्तर प्रदेश का समाज कल्याण विभाग आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए निशुल्क कोचिंग की सुविधा शुरू की गई है.

अपने बेहतर भविष्य का सपना देख रहे गरीब परिवार के छात्र मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत फ्री कोचिंग सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में समाज कल्याण विभाग आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाशाली छात्र एवं छात्राओं के लिए जो सिविल सेवा, नीट, एनडीए, सीडीएस समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. 

अपने विषय में एक्सपर्ट शिक्षक छात्र-छात्राओं को फ्री में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराएंगे.

फिलहाल लखनऊ में महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक केंद्र खोला गया है. आने वाले समय में यूपी के हर जिले में ऐसा ही केंद्र खोला जाएगा.