बिना कोचिंग NEET क्रैक करने वाले टॉपर से जानें पढ़ाई का सही तरीका

15 Jan 2024

नीट यूजी परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाता है जिसमें हर साल लाखों उम्मीदवार बैठते हैं.

इस एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से देशभर के नामी मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई करने का मौका मिलता है.

इस साल नीट परीक्षा 5 मई 2024 से आयोजित होनी है. ऐसे में लाखों छात्र तैयारी में जुटे हुए हैं. पढ़ाई के साथ-साथ टॉपर्स के टिप्स और उनका पढ़ाई करने का तरीका आपकी मदद कर सकता है.

बादल तन्ना ने NEET UG 2023 में 720 में से 710 अंक प्राप्त करके 47वीं रैंक हासिल की है.

इंडियन एक्सप्रेस को दिए हुए इंटरव्यू में तन्ना ने बताया था कि वह रोजाना तीनों विषयों का अध्ययन करते थे. सुबह रिवीजन करते थे. स्कूल से लौटने के बाद सबसे पहले फिजिक्स पढ़ते थे और उसके बाद केमिस्ट्री और बायोलॉजी पढ़ते थे.

तन्ना का कहना है कि नीट के सिलेबस के अनुसार, NCERT की किताबों को इग्नोर नहीं करना चाहिए. इन्हें नजरअंदाज करना सचमुच एक बड़ी भूल हो सकती है.

कंसिस्टेंसी बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि NEET परीक्षा की तैयारी तीन से चार महीने में नहीं की जा सकती. इसके लिए पूरे दो वर्षों तक लगातार प्रयासों की जरूरत होती है.

तन्ना ने नीट परीक्षा के लिए अलग से कोई कोचिंग नहीं ली थी. स्कूल के लेक्चर, सेल्फ स्टडी और ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट सॉल्व करके उन्होंने एग्जाम निकाला है.