NEET UG 2023: एग्जाम के दिन फॉलो करें ये ड्रेस कोड, वरना...

By: Aajtak Education

06 मई 2023

अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2023 का आयोजन 07 मई, रविवार को दोपहर 2 से शाम 5:20 बजे तक किया जाएगा. 

नीट यूजी 2023 परीक्षा के माध्यम से देशभर के कॉलेजों में विभिन्न मेडिकल कोर्सेज की 1.90 लाख सीटों पर एडमिशन दिए जाएंगे. 

परीक्षा के लिए 21 लाख 60 हजार स्‍टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है जो अब तक कि सर्वाधिक संख्या है. 

परीक्षार्थी कोई भी लाइट कलर ड्रेस पहन सकते हैं. छात्र ट्राउजर्स या पेंट, जिसमें कोई मेटल बटन न हो, तथा हाफ शर्ट या टी-शर्ट पहन सकते हैं. 

ये है ड्रेस कोड

फुल आस्तीन की शर्ट पहनकर कतई न जाएं. छात्राएं सलवार कुर्ता, लेगिंग, पेंट या ट्राउजर्स, टी-शर्ट व कुर्ती पहन सकती हैं. इनमे से किसी में भी मेटल के बटन नहीं होने चाहिए. 

लड़कियां भी फुल स्‍लीव्‍स पहनकर न जाएं. नॉर्मल स्लीपर्स या सामान्य जूते पहन सकते हैं. 

कोई भी आभूषण या मेटल की चीजें जैसे ताबीज़ और कड़ा पहनकर नहीं जाना है. 

परीक्षार्थी यदि कोई धार्मिक या परंपरागत ड्रेस पहन कर आते हैं तो उन्‍हें प्रॉपर चेकिंग के लिए रिपोर्टिंग टाइम से 30 मिनट पहले पहुंचना होगा.