NEET UG की फाइनल प्रिपरेशन में काम आएंगे ये टिप्स
By Aajtak Education
04 May, 2023
NEET UG एग्जाम 07 मई को आयोजित किया जाना है. एग्जाम के एडमिट कार्ड भी जारी किए जा चुके हैं.
इस साल लगभग 20 लाख कैंडिडेट्स नीट यूजी परीक्षा में शामिल होंगे. एग्जाम की फाइनल प्रिपरेशन में स्टूडेंट्स को ये टिप्स काम आएंगे-
आखिरी समय में अब नए टॉपिक्स पढ़ने की कोशिश न करें. जो चैप्टर्स पढ़ चुके हैं, उन्हीं का रिवीज़न करें.
फिलहाल मोबाइल फोन से दूरी बना लें. यह ध्यान भटकाता है और ज्यादा स्क्रीन टाइम आपके दिमाग को थका सकता है.
अपनी सेहत का ध्यान रखना भी जरूरी है. जितना हो सकते जंक फूड और तली-भुनी चीजें खाने से बचें.
हेल्दी खाना खाएं. फ्रूट्स और ड्राई फ्रूट्स को अपनी रोज़ की डाइट में शामिल करें.
एग्जाम से पहले भरपूर नींद लें. देर तक जागकर पढ़ाई करने की जरूरत नहीं है. दिमाग को पर्याप्त आराम देना बेहद जरूरी है.
ये भी देखें
CUET 2025: NTA ने बदले कई नियम, इस बार नहीं मिलेंगे ये ऑप्शन
यहां जाकर बच्चा पैदा करने पर मिलेंगे 50 लाख! जानिए किन लोगों को मिलेगा मौका
घर बैठे कमा लेंगे एक मिलियन डॉलर, बस सुलझानी होगी ये एक पहेली
Hello की जगह जापान में बोलते हैं ये दो शब्द, आप भी जानिए