NEET UG में होगा पीला, हरा, सफेद क्‍वेश्‍चन पेपर... ये होगा अंतर

By: Aajtak Education

20 April, 2023

NTA ने NEET UG क्‍वेश्‍चन पेपर्स में भाषा और निर्देशों के मीडियम के बारे में स्पष्टीकरण का ऑफिशियल नोटिस जारी किया है. 

नोटिस के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने NEET 2023 के लिए आवेदन करते समय अंग्रेजी को अपनी भाषा के रूप में चुना है, उन्हें केवल अंग्रेजी में टेस्ट बुकलेट दी जाएंगी.

वहीं, जिन उम्‍मीदवारों ने हिंदी को निर्देश के माध्यम के रूप में चुना है, उन्हें अंग्रेजी और हिंदी में एक बाइलिंगुअल टेस्‍ट बुकलेट दी जाएगी. 

इसके अलावा, रीजनल भाषाओं का चयन करने वाले उम्‍मीदवारों को अंग्रेजी और उम्मीदवार द्वारा चुनी गई क्षेत्रीय भाषा में टेस्ट बुकलेट दी जाएंगी.

अंग्रेजी और हिंदी के टेस्‍ट बुकलेट सफेद रंग के होंगे जबकि रीजनल लैंग्‍वेज के पेपर पीले रंग के होंगे.

उर्दू लैंग्‍वेज की टेस्‍ट बुकलेट हरे रंग की होगा. परीक्षा का आयोजन हिंदी और अंग्रजी समेत कुल 13 भाषाओं में होना है. 

NEET UG परीक्षा 07 मई को आयोजित की जानी है.