08 March 2024
12वीं के बाद मेडिकल संस्थानों में एडमिशन लेने के लिए NEET की परीक्षा क्लियर करनी होती है.
NEET यूजी की परीक्षा देने के लिये छात्र कड़ी मेहनत करते हैं. एग्जाम में सबसे ज्यादा टाइम टेकिंग होते हैं केल्कुलेशन वाले सवाल.
नीट की तैयारी करते वक्त कैल्कुलेशन वाले सवाल पर अच्छे से ध्यान देना और इनकी लगातार प्रैक्टिस जरूरी है.
ऐसे में हम आपको कुछ बताएंगे कि कैल्कुलेशन वाले सवालों को अच्छे से करने के लिए क्या टिप्स अपनानी चाहिए.
सबसे पहले तो यह जान लीजिए कि ऐसे सवालों को प्रैक्टिस की सख्त जरूरत होती है इसलिए आप प्रैक्टिस करना ना छोड़ें.
जितने भी जरूरी फॉर्मूला हैं, उनका एक चार्ट बनाकर स्टीड एरिया के सामने चिपका लें. रोजाना इनपर नजर मारने पर आपको यह याद रहेंगे.
जितनी भी बेसिक अर्थमेटिक फॉर्मूला हैं उन्हें आप ऊंगलियों पर याद रखें. जैसे मल्टीप्लाई, स्कैअकर रूट निकालना, घटाने और जोड़ने के ट्रिक्स आपको पता होने चाहिए.
गुणा, भाग, वर्ग करना और प्रतिशत निकलने के लिए ट्रिक्स याद कर लें ताकि बड़े से बड़ा सवाल आप समय पर सॉल्व कर पाएं.