पंचर बनाने वाले की बेटी बनेगी डॉक्टर! ऐसे क्रैक किया नीट यूजी

(इसरार चिस्‍ती की रिपोर्ट)

17 जून 2023

महाराष्‍ट्र के जालना शहर में पंचर की दुकान पर काम करने वाले अनवर खान की बेटी मिस्‍बाह ने NEET UG परीक्षा क्रैक कर पूरे परिवार के चेहरे पर खुशी ला दी है. 

मिस्‍बाह ने नीट परीक्षा में 720 में से 633 नंबर स्‍कोर कर सफलता हासिल की, जिसके बाद जालना जिले में लोगों ने बेटी को ढेरों बधाई दीं.

मिस्बाह के घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है. पिता मोटरसाइकिल पंक्चर बनाते हैं जबकि मां घर संभालती हैं. 

मिस्बाह का कहना है कि घर की हालत खराब होने के बाद भी उन्होंने मेहनत की और दूसरे प्रयास में नीट की परीक्षा में कामयाबी हासिल की. अब वह MBBS कर के डॉक्टर बनने का सपना पूरा करेंगी.

दो-तीन सालों तक मिस्बाह जालना में अंकुश सर की क्लास में मुफ्त में नीट की तैयारी कर रही थी. बेटी की सफलता पर पिता अनवर खान ने कहा, 'अगर अंकुश सर का मार्गदर्शन न होता तो मिस्बाह को यह सफलता नहीं मिलती.

जालना में नीट की तैयारी कराने वाले अंकुश सर ने कहा, 'हम गरीब छात्रों के लिए एक योजना चलाते हैं. इस योजना के तहत गरीब बच्चों को मुफ्त कोचिंग दी जाती है. इसी योजना के तहत मिस्बाह को भी मुफ्त कोचिंग मिली थी. हमें लगता है कि हमारी मेहनत रंग ला रही है.'

मिस्बाह ने कहा कि जब घर के हालात खराब थे, तो वह दिन-रात पढ़ाई कर रही थीं, लेकिन कभी हार नहीं मानी. उनका कहना है कि वह MBBS डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करना चाहती हैं. 

10वीं की बोर्ड परीक्षा में मिस्बाह के 92% नंबर हासिल किए थे जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 86% नंबर प्राप्त किए थे.