21 Oct 2024
मॉल्यिकुलर बायोलॉजिस्ट गैरी रुवकुन ने 2024 में मेडिसिन का नोबेल पुरस्कार जीता है.
पुरुस्कार लेते हुए उन्होंने छोटे से कीड़े कैनोरहैबडिटिस एलेगन्स (C. elegans) यानी कि निमेटोड नामक कीड़े का नाम लिया और उसे धाकड़ कहा.
Credit: Getty Images
हालांकि, यह पहली बार नहीं है कई वैज्ञानिक अपनी रिसर्च में इस कीड़े का जिक्र करते हैं.
Credit: Art Work
इसके अलावा इस जीव ने पहले भी एक खोज में साइंटिस्ट्स की मदद की थी जिसके लिए साल 2002 का नोबेल पुरस्कार दिया गया था.
Credit: Getty Images
दरअसल, यह कीड़ा (कैनोरहैबडिटिस एलेगन्स) एक छोटा, पारदर्शी, मिट्टी में रहने वाला जीव है.
Credit: Getty Images
यह कीड़ा वैज्ञानिक शोध में अहम भूमिका निभाता है. अब तक इस निमेटोड पर किए गए शोध को चार बार नोबेल पुरस्कार मिल चुका है.
Credit: Getty Images
इस कीड़े की सरल बनावट और 959 कोशिकाओं के कारण इसे शोध के लिए बहुत उपयुक्त माना जाता है.
Credit: Getty Images
यह केवल तीन दिनों कर ही जिंदा रहता है, इसलिए वैज्ञानिक इसके जीवन को आसानी से अध्ययन कर सकते हैं.
Credit: Getty Images