रविवार को नहीं... फिर 'हिंदू राष्ट्र' नेपाल में कब होती है छुट्टी?

19 Dec 2024

दुनिया के अधिकतर देशों में रविवार को वीकऑफ होता है यानी हफ्ते में एक दिन छुट्टी रविवार को ही होती है.

Credit: AP

जैसे भारत में भी बैंक से लेकर सरकारी ऑफिस, स्कूल, कॉलेज आदि रविवार को बंद रहते हैं. मगर नेपाल में ऐसा नहीं है. 

Credit: AP

नेपाल में रविवार के स्थान पर शनिवार की छुट्टी होती है. यहां शनिवार को रेस्ट का दिन माना जाता है.

Credit: AP

नेपाल में रविवार से शुक्रवार तक ऑफिस खुलते हैं और स्कूल, ऑफिस, बाजार शनिवार को बंद रहते हैं. 

Credit: Pixabay

नेपाल में शनिवार को कोई भी नया कार्य करने के लिए अच्छा दिन नहीं माना जाता है. ऐसे में इस दिन सभी लोग कामों से बचकर रेस्ट करते हैं 

Credit: Pixabay

बता दें कि नेपाल में एक बार फ्यूल बचाने के लिए दो दिन छुट्टी देने की पहल शुरू की थी, लेकिन ये फॉर्मूला चल नहीं पाया.

Credit: Pixabay

अब नेपाल में एक दिन छुट्टी होती है और यहां के लोग शनिवार को वीकेंड के तौर पर इंजॉय करते हैं. 

Credit: Pixabay