वो जगह, जहां की जमीन में से रोज निकल जाता है कई क्विटंल सोना!

06 Jan 2025

ये तो आप जानते हैं जमीन में माइनिंग के जरिए सोना निकाला जाता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कहां की जमीन से सबसे ज्यादा सोना निकाला जाता है.

AI Representation Image, Credit: Meta AI

अगर देशों के हिसाब से देखें तो हर साल चीन अपनी जमीन से सबसे ज्यादा सोना निकालता है. लेकिन, सबसे ज्यादा सोना निकलने वाली खदान अमेरिका में है.

AI Representation Image, Credit: Meta AI

ये कई रिपोर्ट्स में सामने आया है कि अमेरिका की नेवादा गोल्ड माइन में सबसे ज्यादा सोना निकाला जाता है. 

AI Representation Image, Credit: Meta AI

स्टेट ऑफ नेवादा के डेटा के अनुसार, साल 2021 में नेवादा में अमेरिका में सबसे ज्यादा सोना निकाला गया था. 

AI Representation Image, Credit: Meta AI

नेवादा की माइन्स में से 45,02,365 Troy Ounces सोना निकला था यानी करीब एक लाख 31 हजार किलो सोना.

AI Representation Image, Credit: Meta AI

वहीं, 2020 में करीब इसके बराबर सोना निकला था. वहीं यहां 2021 में 62,18,415  Troy Ounces चांदी निकली थी. 

बता दें कि अमेरिका में जितना भी सोना निकलता है, उसका 74 फीसदी सोना यहां से ही निकलता है.

AI Representation Image, Credit: Meta AI

सोने के अलावा यहां से कॉपर, डोलोमाइटर, जिप्सम, जेमस्टोन, लाइमस्टोन, लिथियम आदि भी निकलता है. 

AI Representation Image, Credit: Meta AI