कितने पढ़े लिखे हैं प्रवेश वर्मा, जिन्होंने IRS रहे अरविंद केजरीवाल को दी मात

08 Feb 2025

Credit: Twitter (X)

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज नतीजे का दिन है. रुझान में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है. सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो गई थी.

अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से हार चुके हैं, BJP के प्रवेश वर्मा ने 3186 वोटों से दी मात दी है. 

रुझानों में बीजेपी का 'कमल' 48 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. आम आदमी पार्टी की 'झाड़ू' पिछड़ गई है. सिर्फ 22 सीटों पर आगे है. जबकि कांग्रेस लगातार तीसरी बार 'जीरो' पर सिमटते नजर आ रही है. दिल्ली में बीजेपी ने पहली बार 1993 में जीत हासिल की थी. 

तो चलिए जानते हैं केजरीवाल को मात देने वाले प्रवेश वर्मा कितने पढ़े लिखे हैं?

प्रवेश साहिब सिंह वर्मा दिल्ली से संसद के निर्वाचित सदस्य हैं. प्रवेश साहिब सिंह वर्मा एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं और पश्चिमी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सदस्य के रूप में , उन्होंने पश्चिमी दिल्ली के लिए दो बार सांसद के रूप में कार्य किया है. 

2014 में वे 16वीं लोकसभा के लिए चुने गए और 2019 में 17वीं लोकसभा के लिए दिल्ली के इतिहास में अब तक के सबसे अधिक अंतर से 578,486 मतों के अंतर से फिर से चुने गए .

वर्मा भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं , जो केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी और दिल्ली विधानसभा में प्रमुख विपक्षी दल है.  वे 2013 के विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली भाजपा चुनाव समिति के सदस्य थे.  मई 2014 में, उन्होंने पश्चिमी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र जीता और संसद सदस्य (एमपी) बने.

परवेश वर्मा का जन्म दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा और साहिब कौर  के घर 7 नवंबर 1977  को एक हिंदू जाट परिवार में हुआ था.  वर्मा के एक भाई और तीन बहनें हैं.

प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर.के. पुरम और किरोड़ीमल कॉलेज से पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से मास्टर्स डिग्री ली है.