कितनी पढ़ी-लिखी हैं दिल्ली की नई शिक्षा मंत्री आतिशी

By: Aajtak Education

10 मार्च 2023

आम आदमी विधायक आतिशी मार्लेना सिंह को दिल्ली का नया शिक्षा मंत्री बनाया गया है.

आतिशी साल 2020 से दिल्ली के कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की विधायक हैं.

उन्हें शिक्षा विभाग के अलावा, पीडब्ल्यूडी, महिला एवं बाल विकास, ऊर्जा, आर्ट कल्चर व भाषा और टूरिज्म विभाग सौंपे गए हैं.

आतिशी का जन्म 8 जून 1981 को दिल्ली में हुआ था. उनकी पढ़ाई दिल्ली के स्प्रिंगडेल स्कूल में हुई.

उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से हिस्ट्री ऑनर्स में टॉप किया था.

2001 में चेवेनिंग स्कॉलरशिप पर उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी लंदन से प्राचीन और आधुनिक इतिहास (2001-2003) में मास्टर्स किया. 

वापस भारत आने के बाद उन्होंने आंध्र प्रदेश के ऋषि वैली स्कूल में एक साल तक पढ़ाया.

2005 में रोड्स स्कॉलशिप पर फिर से लंदन चली गईं और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से एजुकेशन रिसर्च में मास्टर्स किया. (फोटो सोर्स - इंस्टाग्राम @atishi.aap)