कैसे हैं दिल्ली मेट्रो में बन रहे पॉड होटल, 400 रुपये में मिलते हैं 6 घंटे

23 May 2024

दिल्ली मेट्रो में अब खास तरह के होटल की व्यवस्था होने वाली है, जिसका नाम है पॉड होटल.

insta/sodelhi

अब दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को स्लीपिंग एरिया भी मिलेगा, जहां वो रेस्ट कर सकेंगे.

insta/sodelhi

बता दें कि पॉड होटल वो होते हैं, जिसमें यात्रियों के सोने के लिए स्पेस होता है, जो कुछ केबिन की तरह होते हैं.

insta/sodelhi

अभी ये सुविधा नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर है, जहां यात्रियों के लिए केबिन वाले बेड लगाए गए हैं.

insta/sodelhi

यहां यात्री 400 रुपये देकर 6 घंटे तक रह सकते हैं या सो सकते हैं. इसके अलावा 600 रुपये में पूरी रात के लिए ले सकते हैं.

insta/sodelhi

इस पॉड होटल में आरामदायक बंक बेड, पर्सनल लॉकर, एसी, मिनी थिएटर मिलेगा.

insta/sodelhi

यहां बाहर से आने वाले लोग कुछ देर आराम कर सकते हैं और नई दिल्ली में होने की वजह से एयरपोर्ट जाने वाले लोगों के लिए इससे फायदा होगा.

insta/sodelhi