12 Sep 2024
aajtak.in
भारत में अब जीपीएस आधारित टोल सिस्टम की शुरुआत हो गई है. इसके बाद जीएनएसएस सिस्टम के जरिए टोल वसूला जाएगा.
Credit: PTI
लेकिन, नई टोल व्यवस्था में आपकी एक गलती से आपको डबल टोल भी देना पड़ सकता है.
Credit: PTI
दरअसल, जीपीएस टोल सिस्टम में हर गाड़ी में एक डिवाइस लगाई जाएगी, जिसके आधार पर टोल की गणना होगी.
Credit: PTI
इसके साथ ही हाइवे पर जीपीएस डिवाइस वाली गाड़ियों के लिए अलग लेन बनाई जाएगी.
Credit: Pixabay
ऐसे में अगर कोई गाड़ी जीपीएस टोल वाली लेन से गुजरती है और उसमें वो डिवाइस नहीं लगी है तो मुश्किल हो सकती है.
Credit: PTI
मान लीजिए आपकी गाड़ी में कोई डिवाइस नहीं लगी है और आप फिर भी इस लेन से जाते हैं तो आप पर जुर्माना लग सकता है.
इस स्थिति में वाहन चालक को डबल टोल देना होगा. इसलिए इस व्यवस्था के लागू होने के बाद आप हाइवे पर उस लेन का खास ध्यान रखें.