LOL, ROFL हुए पुराने, जानें Gen-Z में इस्तेमाल होने वाले नए Internet Slangs

28 Sep 2023

Aajtak.in

अगर आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले शख्स हैं तो तरह-तरह की शॉर्ट फॉर्म्स से तो रूबरू होंगे ही और अगर आप इंस्टाग्राम मीम्स या सोशल मीडिया ट्रोलिंग को देखते आए हैं, तो आप कुछ इंटरनेट स्लैंग्स के बारे में जानते ही होंगे. 

Internet Slangs

आज हम आपको Gen-Z में पॉपुलर नए Internet Slang और उनके मतलब बताएंगे. LOL तो आपने बहुत सुना होगा लेकिन अब इसका अपडेटेड वर्जन आ गया है. 

Internet Slangs

IJBOL: I just burst out laughing.

IYKYK: if you know, you know

IRL: In real life

Fam: Fam फैमिली के लिए इस्तेमाल होने वाला छोटा लफ्ज हैं लेकिन Gen-Z में ये लफ्ज दोस्तों के लिए इस्तेमाल होता है.

Glow Up: इसका मतलब है बदलाव या बुरे से अच्छे में परिवर्तन.

Slay: ये लफ्ज तब इस्तेमाल किया जाता है, जब किसी ने बहुत असाधारण अच्छा काम किया हो.

Vibe: एक पॉजिटिव माहौल के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

Flex: शेखी बघारना या डींगें हांकना या शो ऑफ के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

Ghosted: जब कोई व्यक्ति अपने दोस्तों या किसी खास शख्स के साथ हर तरह से बातचीत बंद कर दें.

CEO: अगर आप किसी चीज़ के सीईओ हैं, तो इसका मतलब है कि आपने उसमें महारत हासिल कर ली है.

Stan: Stan "stalker" और "fan" का कॉम्बिनेशन है. इसका मतलब है किसी के लिए दीवाने हैं लेकिन नकारात्मक तरीके से नहीं.