दुनियाभर में नए साल के जश्न का माहौल है. अधिकतर देशों में 01 जनवरी को New Year सेलिब्रेट किया जाता है. लेकिन भारत के कई ऐसे पड़ोसी देश हैं, जहां न्यू ईयर अलग-अलग तारीख पर मनाया जाता है.
चीन में न्यू ईयर 20 जनवरी से 20 फरवरी के बीच मनाया जाता है. यहां इसे वसंत महोत्सव या चंद्र नव वर्ष के रूप में मनाया जाता है.
थाईलैंड में 1888 तक आधिकारिक तौर पर 01 अप्रैल को नया साल मनाया जाता था लेकिन अब 01 जनवरी को ही नया साल सेलिब्रेट किया जाता है.
सऊदी अरब और यूएई समेत कई इस्लामिक देशों में इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार नए साल या रास अस-सनाह अल-हिजरिया की तारीख हर साल बदलती रहती है. माना जाता है कि इसी दिन पैगंबर मोहम्मद ने मक्का से मदीना प्रवास किया जाता है.
रूस और यूक्रेन में भी 01 जनवरी को नया साल नहीं मनाया जाता है. इन दोनों देशों के लोग अपना नया साल 14 जनवरी को मनाते हैं.
श्रीलंका के सिंहली और तमिल हिंदू अप्रैल में नए साल का जश्न मनाते हैं. यहां पर 13 और 14 अप्रैल को नया साल में मनाया जाता है.
अफगानिस्तान में नया साल 1 जनवरी के बजाय 21 मार्च को मनाया जाता है.