नए साल पर हर व्यक्ति खुद से कई वादे करता है. अगले साल कुछ अलग सीखने की, लक्ष्य पूरा करना, वेट लॉस करना वगैरा वगैरा आदि वादे किए जाते हैं.
आने वाले साल के लिए छात्र क्लास में टॉप करना, नए चीजें सीखना आदि जैसे प्रण ले सकते हैं.
लाइफ में सफल होने के लिए छात्रों को आने वाले साल यानी 2024 के लिए कुछ प्रण ले सकते हैं. आइए जानते हैं.
नए साल में सबसे पहला प्रण होना चाहिए टाइम टेबल. अब से आप हर चीज के लिए अपना टाइम टेबल सेट कर लें.
अगले साल से आप खुद से वादा कर सकते हैं कि आप अपना सारा होमवर्क समय से पूरा करेंगे और हर टॉपिक की पढ़ाई किताबों के अलावा अन्य सोर्स से भी करेंगे.
इसके अलावा आप पढ़ाई के साथ-साथ अन्य एक्टिविटीज में भी भाग लेंगे. पढ़ाई के साथ-साथ अपनी सेहत पर भी ध्यान देंगे.
आप चाहें तो रोज सुबह जल्दी उठने का रेज्योलूशन भी ले सकते हैं. इससे आप अपना टाइम टेबल भी अच्छे से पूरा कर सकेंगे.
नए साल पर किसी नई चीज या स्किल को सीखें. आप चाहे तो कोई लैंग्वेज कोर्स या किसी स्पोर्ट्स की प्रैक्टिस करें.
सिर्फ मार्क्स लाने के लिए नहीं बल्कि अपनी नॉलेज को बढ़ाने के लिए पढ़ाई करने का आप प्रण ले सकते हैं.